UP Politics: बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- सीएम आवास पर बिना नक्शा पास कराए मंदिर बनवाया, क्या बुलडोजर चलवा दोगे
ABP News
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा में केवल मनभेद नहीं, मतभेद भी है. ऐसा मतभेद है कि दोनों इंजन आपस में टकराए जा रहे हैं.
Akhilesh Yadav Attack on BJP: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राम मंदिर (Ram Mandir) के चंदे के लिए 5000 रुपये ना देने संबंधी अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम अपना मंदिर बनवाएंगे, उससे अच्छा मंदिर बनवाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर हमने बिना नक्शा पास कराए मंदिर बनवाया है. क्या उस पर बुलडोजर चलवा देंगे. अखिलेश यादव पार्टी के मुख्यालय पर कांग्रेस (Congress) और बसपा (BSP) के नेताओं की ज्वाइनिंग पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा में केवल मनभेद नहीं है मतभेद भी है. ऐसा मतभेद है कि दोनों इंजन आपस में टकराए जा रहे हैं. सुना तो ये भी है कि कुछ विधायकों के टिकट बदले जा रहे हैं. सारे विधायक भी अगर भाजपा (BJP) बदल देगी तब भी जनता भाजपा को बदल देगी.
किसान सबसे ज्यादा तकलीफ में हैअखिलेश यादव ने आज कांग्रेस के पूर्व सांसद और प्रियंका गांधी की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य रहे हरेंद्र मलिक के साथ उनके बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक समेत बसपा नेता जिल्ले हैदर, पूर्व विधायक राम सागर अकेला, सर्व समाज एकता दल के जयपाल सिंह कश्यप को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान सबसे ज्यादा तकलीफ में है और किसान भाजपा का सफाया चाहता है. खेतों में फसल खड़ी है लेकिन फसल खरीदने के लिए सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया. कई जगह धान कटने लगा है. धान बाजार जा रहा है, लेकिन सरकार ने उसकी बिक्री के लिए व्यवस्था नहीं की है. किसान खाद के लिए खुदकुशी कर रहा है. महंगाई चरम पर है और भारतीय जनता पार्टी पता नहीं जनता को कौन सा पहाड़ा पढ़ाना चाहती है जो हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में 35 पैसे बढ़ा देती है.