UP Politics: जालौन पहुंची प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन यात्रा, शिवपाल सिंह यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
ABP News
UP Politics: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर जालौन के कालपी पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा.
UP Politics: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दीं हैं. इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार जालौन के कालपी पहुंचे. जहां प्रसपा कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया, इसके बाद शिवपाल ने जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने पूरा देश पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दिया है. इस दौरान वह बीजेपी पर हमलावर नजर आए साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ की भी बात कही.
कालपी पहुंची सामाजिक परिवर्तन यात्रा