UP Politics: किसान नौजवान पटेल यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, सपा नेता बोले- सुन नहीं रही है गूंगी-बहरी सरकार
ABP News
UP Election 2022: कौशांबी (Kaushambi) में सरकार पर निशाना साधते हुए सपा नेता नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बनता जा रहा है. गूंगी-बहरी सरकार सुन नहीं रही है.
Naresh Uttam Patel Kaushambi Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) पहुंची सपा की किसान नौजवान पटेल यात्रा का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया. सिराथू विधानसभा के सौरई बाजार में नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया. यात्रा के अगुआ एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना (Coronavirus) के नाम पर करोड़ों की लूटपाट की है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना से किसी भी मजदूर एवं किसान (Farmers) की जान नहीं बचाई है, सिर्फ पूंजीपतियों की जान बचाई है.
गूंगी-बहरी सरकार नहीं सुन रही हैनरेश उत्तम पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो कोरोना की दोनों डोज लगवाएं और अपने पास प्रमाण पत्र भी जरूर रखें. अन्यथा प्रदेश में भाजपा की सरकार है, किसी भी सपाई को वोट देने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 75 साल बाद भी देश के किसानों की हालत बेहद खराब है. उन्हें उपज का समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में किसान आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं, लेकिन गूंगी-बहरी सरकार नहीं सुन रही है.