UP Politics: कांग्रेस की किताब से चढ़ा यूपी में सियासी पारा, एक दूसरे पर शुरू हुआ वार-पलटवार का खेल
ABP News
UP Political Uproar: किसने बिगड़ा उत्तर प्रदेश कांग्रेस की इस किताब से यूपी में सियासत गर्मा चुकी है. सियासी दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं मायावती ने कांग्रेस पर वार किया.
UP Political Uproar: उत्तर प्रदेश की सियासत (UP Politics) में इन दिनों एक बुकलेट (Booklet) ने हलचल मचा रखी है. दरअसल, इस बुकलेट को नाम दिया गया है 'किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश' (Kisne Bigada Uttar Pradesh) और इस बुकलेट को जारी किया है कांग्रेस (Congress) ने. जिसमें साफ तौर पर बीजेपी, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) तीनों को उत्तर प्रदेश की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. वहीं, इस बुकलेट में तो मायावती (Mayawati) को दलित की नहीं बल्कि दौलत की बेटी तक कहा गया है. अब इसे लेकर सियासत तेज हो गई है, आज मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर तमाम आरोप लगाए. यहां तक कह दिया कि 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और कांग्रेस पैसा देकर लोगों को चुनाव लड़ा रही है. जबकि, कांग्रेस कह रही है कि किसी को अगर मिर्ची लग रही है तो लगे लेकिन हकीकत वही है जो किताब में लिखा गया है. वहीं, बीजेपी साफ तौर पर कह रही है कि कांग्रेस ने जब बसपा के साथ और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया तब उसे याद नहीं आया कि कौन चोर है. कांग्रेस की बुकलेट से चढ़ा सियासी पाराMore Related News