UP Politics: ओवैसी बोले- सपा, बसपा कांग्रेस की चुप्पी का मतलब समझे मुसलमान, एक होकर करना होगा वोट
ABP News
UP Election 2022: कानपुर (Kanpur) में कांग्रेस (Congress), सपा (SP) और बसपा (BSP) पर ओवैसी ने जोरदार हमला किया. उन्होंने एआईएमआईएम (AIMIM) के पक्ष में खड़े होने की बात कही.
Asaduddin Owaisi Kanpur Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सियासी जमीन मजबूत करने की तलाश में आज एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) कानपुर (Kanpur) पहुंचे. जाजमऊ इलाके में असदुद्दीन ओवैसी के साथ मंच पर माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और प्रवक्ता असीम वकार भी मौजूद रहे. शाइस्ता परवीन ने अपने का पति का भावुक खत पढ़ते हुए सभा में मौजूद लोगों से एआईएमआईएम का साथ देने की अपील की. वहीं, ओवैसी ने सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) के बाद अब मुसलमानों (Muslims) से सीधे अपील करते हुए एआईएमआईएम के पक्ष में खड़े होने की बात कही.
अखिलेश यादव हैं जिम्मेदारयूपी में सियासी ज़ोर आज़माइश चरम पर है. हर कोई अपने दावे और वादों के साथ सियासी अखाड़े में ताल ठोंक रहा है. आज एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी जाजमऊ के अकील कंपाउंड पहुंचे और एक तरह से सभी पार्टियों पर मुसलमानों को आज़ादी के बाद से आज तक ठगने और धोखा देने का आरोप लगाया. मंच पर सबसे पहले अतीक अहमद की पत्नी को लाया गया. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मंच पर आते ही अतीक अहमद का जेल से लिखा पत्र पढ़ा और भावुक हो गई. शाइस्ता ने कहा की अतीक अहमद की आज की हालत के जिम्मेदार अखिलेश यादव हैं.