UP Politics: इटावा में बीजेपी ने बदला जिला अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी ने ली चुटकी
ABP News
इटावा बीजेपी जिला अध्यक्ष को हटाए जाने के बाद सपा ने चुटकी ली है. सपा ने कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में इटावा में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा.
BJP District President in Etawah: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कल रात इटावा बीजेपी जिला अध्यक्ष को अचानक हटा दिया था. इटावा बीजेपी जिला अध्यक्ष को हटाए जाने के बाद सपा ने चुटकी ली है. सपा ने कहा कि बीजेपी इटावा में पंचायत चुनाव में मिली हार को लेकर डेमेज कंट्रोल करने की कोशिश में है. लेकिन, अब कुछ होने वाला नहीं है. इटावा से बीजेपी का अस्तित्व खत्म होने को है, साथ ही प्रदेश में भी चुनाव के बाद बीजेपी का सफाया होगा. पूरे दम से चुनाव लड़ेगी बीजेपी वहीं, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं इटावा के वरिष्ठ बीजेपी नेता रमाकांत शर्मा ने कहा कि विरोधियों के पास कहने को कुछ बचा नहीं है, हमारे यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है, यहां जातिवाद नहीं चलता. अगर पार्टी ने जिला अध्यक्ष बदला है तो कुछ सोचकर ही किया होगा. चुनाव करीब है, हो सकता है इसी को ध्यान में रखकर ये बदलाव किया गया हो. पहले हमने 3 में से 2 विधान सभा जीती थी अब तीनों विधानसभा जीतने के लिए ये रणनीति बनाई गई है. वहीं, नए जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी तरह से निभाऊंगा. नई रणनीति बनाकर पूरी दमदारी से विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा.More Related News