
UP Politics: आप ने अयोध्या में निकाली तिरंगा यात्रा, मनीष सिसोदिया बोले- UP की जनता रामराज्य चाहती है
ABP News
UP Politics: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाईचारे का नारा बुलंद करने प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में आयोजित तिरंगा यात्रा में जनसैलाब उमड़ा.
UP Politics: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर आज आप ने रामनगरी अयोध्या में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा का नेतृत्व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया. इस दौरान काफी भीड़ देखी गई.
तिरंगा यात्रा 18वीं सदी के नवाब शुजाउद्दौला के मकबरे से शुरू होकर शहर के गांधी पार्क में समाप्त हुई. यह यात्रा करीब पांच घंटे चली. इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने 'इंकलाब जिंदाबाद', 'वंदे मातरम्' और 'राम राज्य लाना है, हिंदू मुस्लिम को एक बनाना है' जैसे नारे लगाए.
More Related News