UP Political News: विधान परिषद के लिए भेजे गए जितिन प्रसाद समेत 4 नेताओं के नाम, सीएम योगी ने दी बधाई
ABP News
UP Legislative Council: जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) समेत चार नेताओं के नाम विधान परिषद सदस्य के तौर पर मनोनयन के लिए भेजे जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बधाई दी है.
BJP Leaders Name For Legislative Council: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) समेत चार नेताओं के नाम विधान परिषद सदस्य के तौर पर मनोनयन के लिए भेजे हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार ने जितिन प्रसाद के साथ-साथ निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद (Sanjay Nishad) (गोरखपुर), चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर (Chaudhary Virendra Singh Gurjar) (शामली) और गोपाल अंजान भुर्जी (Gopal Anjan Bhurji) (मुरादाबाद) के नाम विधान परिषद सदस्य के तौर पर मनोनीत किए जाने के लिए राजभवन भेजे हैं.
सीएम योगी ने दी बधाईजितिन प्रसाद समेत चार नेताओं के नाम विधान परिषद सदस्य के तौर पर मनोनयन के लिए भेजे जाने पर सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि ''आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद हेतु नामित हुए सभी मा. सदस्यों "श्री जितिन प्रसाद जी, श्री संजय कुमार निषाद जी, श्री चौधरी वीरेंद्र सिंह जी एवं श्री राम गोपाल जी उर्फ गोपाल अंजान" को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.''