UP Political News: बीजेपी पर हमलावर हुए अबू आजमी, क्लिक कर पढ़ें असदुद्दीन ओवैसी को क्या कहा
ABP News
UP Election 2022: सपा नेता अबू आजमी (Abu Azmi) ने आजमगढ़ (Azamgarh) में योगी सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की पूरे प्रदेश में आंधी चल रही है.
Abu Azmi Azamgarh Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार जहां एक तरफ प्रदेश के सभी जिलों में साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल भी लगातार पलटवार कर रहे हैं. आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के दौरे पर आए महाराष्ट्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी (Abu Azmi) ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए अबू आजमी ने कहा कि साढ़े चार वर्ष में प्रदेश की जनता के साथ इस सरकार ने झूठ बोलने का काम किया है. ये सरकार सपा (Samajwadi Party) के कामों को अपना काम बता रही है, इससे बड़ी बेशर्मी की बात हो ही नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. लगातार महिला अपराध, हत्या, लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं. आजादी के बाद सपा ने जितना काम किया उतना काम किसी भी सरकार ने नहीं किया है.
जनता को गुमराह करना चाहती है भाजपासपा नेता अबू आजमी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करना चाहती है. विकास के नाम पर गिनाने को कुछ है नहीं इसलिए अब्बा जान, अम्मी जान की राजनीति कर रही है. अब जनता को विकास चाहिए. मंदिर और मस्जिद के नाम पर कितने दिन तक राजनीति करेंगे.