![UP Political News: अखिलेश यादव पर बरसे कांग्रेस नेता, बोले- किसी ने उन्हें घर से बाहर निकलते नहीं देखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/62cb05942fa50c1348f973bfba8385cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Political News: अखिलेश यादव पर बरसे कांग्रेस नेता, बोले- किसी ने उन्हें घर से बाहर निकलते नहीं देखा
ABP News
UP Election 2022: कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.
Ajay Kumar Lallu Attack on Akhilesh Yadav: आजमगढ़ (Azamgarh) के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब पूरा प्रदेश सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) से परेशान था तब भी अखिलेश यादव अपने घर से बाहर नहीं निकले, आजमगढ़ की जनता उन्हें खोज रही थी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को किसी ने घर से बाहर निकलते नहीं देखा है.
कांग्रेस सरकार बनाने जा रही हैकांग्रेस नेता ने कहा कि आज लगातार महिलाओं, युवाओं और किसानों पर जुल्म ढ़ाया जा रहा है. सपा, बसपा और भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विगत 32 वर्षों से प्रदेश की जनता को धोखा देने का काम किया जा रहा है. चुनाव में किसी दल से गठबंधन के सवाल पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन गांव, गरीब और आम जनता से हो चुका है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.