UP Political News: अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य, कहा- 'एके 47' रख लें अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह
ABP News
UP Assembly Elections: रायबरेली में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह एके 47 रख लेना चाहिए.
Keshav Prasad Maurya Raebareli Visit: रायबरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह एके 47 रख लेना चाहिए. केशव प्रसाद ने प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि 2019 में भी प्रियंका ने दौरा किया था लेकिन सबके गठबंधन के बाद भी अमेठी को बचाने में सफल नहीं रहीं. वहीं, मुख्यमंत्री के अब्बा जान के बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा जब उनको मौलाना मुलायम सिंह कहा जाता था तो खुश होते थे. उप मुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने रायबरेली पहुंचे थे.
कुछ लोग बौखला गए हैंरायबरेली में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी सरकार का बखान करते हुए आगामी 2022 के विधानसभा में फिर विजय पताका फहराने की अपील की. कार्यकर्ताओं और लोगों से कहा कि जिस तरह हमारी सरकार हर दिशा में विकास कर रही है उससे कुछ लोग बौखलाए हैं. केवल ट्विटर पर लिखकर राजनीति कर रहे हैं और हम जनता के बीच जाकर उनकी सेवा कर रहे हैं.