UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया अवसर, यहां जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां
ABP News
Uttar Pradesh Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो हजार से ऊपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जानें इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर एज लिमिट तक क्या है.
उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छा अवसर सामने आया है. यहां हेड ऑपरेटर और असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं. इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के कुल 2310 पद भरे जाएंगे. अगर इन पदों को अलग-अलग करके बात करें तो इनमें 1374 पद असिस्टेंट ऑपरेटर के और 936 हेड ऑपरटेर के हैं.
ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - uppbpb.gov.in