UP Police Alankaran Samaroh: आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने घर-घर तक पहुंचाया 'मिशन शक्ति' अभियान, उत्कृष्ट सेवा मेडल से किया गया सम्मानित
ABP News
IPS Laxmi Singh: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित आईपीएस लक्ष्मी सिंह (IPS Laxmi Singh) ने अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही महिला सुरक्षा के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया है.
UP Police Alankaran Samaroh IPS Laxmi Singh : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने आज पुलिस अलंकरण समारोह (Police Alankaran Samaroh) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कई पुलिस अधिकारियों को पदक (Medal) वितरित किए. समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस लक्ष्मी सिंह (IPS Laxmi Singh) को उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित भी किया.
महिला सुरक्षा के क्षेत्र में दिया उल्लेखनीय योगदानमुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने दुर्दांत अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही सामाजिक और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने मिशन शक्ति अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक पहुंचाया. उनके प्रयास से ही लखनऊ रेंज के सभी जिलों में महिला से संबंधित अपराधों पर ना सिर्फ अंकुश लग सका बल्कि महिलाओं में जागरूकता भी आई. मिशन शक्ति अभियान में उनकी भूमिका को देखते हुए शासन ने उन्हें नोडल अधिकारी भी बनाया है.