UP Police: वर्दी की दहशतगर्दी, जानें- कहां शिकायत करने वाली महिला और उसके भाई को पुलिस ने बेरहमी से पीटा
ABP News
Kanpur Dehat News: नायक बनने के चक्कर में खाकी समाज में खलनायक की भूमिका निभा रही है. ताजा मामला कानपुर देहात (Kanpur Dehat) से सामने आया है जिसमें आरोप वर्दी वालों पर लगे हैं.
Kanpur Dehat Police Vandalism: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi Adityanath) भले ही मंच से पुलिस वालों को उनकी कार्यशैली को लेकर नसीहत देते नजर आ रहे हों लेकिन प्रदेश की पुलिस (Police) अपने कारनामों से खाकी पर दाग लगाने से बाज नहीं आ रही है. गोरखपुर (Gorakhpur) में पुलिस की दहशतगर्दी का शिकार हुए कानपुर (Kanpur) के व्यापारी का मामला इसका ताजा उदाहरण है. अपने कारनामों से खाकी बार-बार दागदार हो रही है और नायक बनने के चक्कर में खाकी समाज में खलनायक की भूमिका निभा रही है. कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें आरोप वर्दी वालों पर लगे हैं.
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल कानपुर के व्यापारी के साथ गोरखपुर में दिखी वर्दी की दहशतगर्दी पुलिस की कार्यशैली पर तमाम सवाल खड़े कर रही है और शायद गोरखपुर कांड के बाद पूरे प्रदेश में लोगों का पुलिस के प्रति नजरिया भी किसी खलनायक से कम नहीं दिख रहा है. कानपुर देहात पुलिस भी इस दौड़ में अपने आप को पीछे नहीं रखना चाहती है, सरकारे बदलती हैं, अधिकारी बदलते हैं, एक थाने से दूसरे थाने में थानेदार बदलते हैं लेकिन नहीं बदलती है तो पुलिस की कार्यशैली फिर चाहे थाना गोरखपुर का हो या कानपुर देहात का. पुलिस की बर्बरता पूरे प्रदेश में एक जैसी ही दिख रही है. पीड़ितों की आंखों से निकलने वाले आंसुओं में दर्द भी एक जैसा ही है.