UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ Night Curfew, जानें योगी सरकार का ताजा फैसला
ABP News
UP Night Curfew: मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22 हजार 270 नए केस सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई.
UP Night Curfew: देश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार भी कमजोर पड़ने लगी है. बीते कुछ दिनों से हर दिन कोविड मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना संक्रमितों की दैनिक संख्या में आई कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य से नाईट कर्फ्यू को हटा दिया है. हालांकि प्रशासन ने कहा कि लोगों को कोरोना गाईडलाइन का सख्त पालन करना होगा.
बता दें कि पिछले हफ्ते ही कोरोना के कम हो रहे मामले को देखते हुए नाइट कर्फ़्यू (Night Curfew) का समय रात 11 बजे कर दिया गया था. इससे पहले तीसरी लहर के पीक के वक्त रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लागू रहता था. नाइट कर्फ्यू के दौरान रात के समय में कुछ आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी तरह की आवाजही पर प्रतिबंध होता है. लेकिन अब क्योंकि कर्फ्यू हटा दिया गया है, लोग रात के समय भी सड़कों पर आवाजाही कर पाएंगे.