
UP News: सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर राजनीति शुरू, अखिलेश यादव का दावा- सपा सरकार में तीन चौथाई बन चुकी थी परियोजना, सीएम योगी ने भी किया पलटवार
ABP News
पीएम मोदी आज बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे. वहीं अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा है कि परियोजना का तीन चौथाई काम तो राज्य में सपा सरकार के कार्यकाल में ही हो गया था.
समाजवादी पार्टी (SAPA) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किए जाने से कुछ घंटे पहले शनिवार सुबह दावा किया कि इस परियोजना का तीन चौथाई काम राज्य में पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में ही पूरा हो गया था.
यादव ने ट्वीट किया, ‘‘सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उत्तर प्रदेश की भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार ने पांच साल लगा दिए/ सपा का 2022 में फिर नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा! '
More Related News