UP News : वसीम रिजवी ने कुरान से 26 आयतें हटाने की मांग को लेकर पुनर्विचार याचिका दाखिल की
NDTV India
Wasim Rizvi की ओर से याचिका में कहा गया है कि इससे देश की एकता व अखंडता पर खतरा है. रिजवी ने अपनी पुनर्विचार याचिका में कहा है कि जब से उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है तब से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है
यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व प्रमुख वसीम रिज़वी ने कुरान से 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दी थी, वो खारिज हो गई थी. लेकिन अब उन्होंने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. साथ ही उन पर लगाए गए 50 हजार रुपये के जुर्माने को माफ करने की याचिका वापस ले ली है. वसीम रिजवी की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि वो याचिका वापस ले रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि रिजवी जुर्माना कब जमा करेंगे. इस पर उनके वकील ने कहा कि रिजवी ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. वो इस बारे में नहीं जानते कि जुर्माना कब जमा करेंगे.More Related News