![UP News: राइफल शूटिंग में चार गोल्ड जीतने वाली जागृति सिंह ने सरकार से लगाई मदद की गुहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/9a9d0d88b96bb8f9026602c9a6639cca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP News: राइफल शूटिंग में चार गोल्ड जीतने वाली जागृति सिंह ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
ABP News
UP News: राइफल शूटिंग में चार गोल्ड जीतने वाली जागृति ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. जागृति को ओपन एयर गन की जरूरत है.
Rifle Shooting Winner Jagriti Singh: राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली जागृति सिंह (Jagriti Singh) का जोरदार स्वागत किया गया. कौशांबी (Kaushambi) की रहने वाली जागृति ने तीन साल पहले हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. मेडल जीतकर वापस आने पर सिराथू में जागृति सिंह का भव्य स्वागत किया गया. जागृति सिंह राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. सीएम योगी भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं. जागृति को अब ओपन एयर गन की जरूरत है, लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण वो इसे खरीदने में सक्षम नहीं हैं. ओपन एयर गन की कीमत करीब चार लाख रुपये है. ऐसे में पैसों के अभाव में प्रतिभा दम तोड़ रही है. जागृति और उसके परिजनों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद विनोद सोनकर, स्थानीय विधायक शीतला प्रसाद पटेल से मिलकर ओपन एयर गन खरीदने में मदद की गुहार लगाई है, लेकिन उसे अभी तक निराशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा. ऐसे में अब नेशनल खेलने की जागृति की उम्मीदें टूटने लगी है.More Related News