UP News : यूपी में आज से सिनेमा हॉल, जिम खुले, जानिए किन और जगहों के लिए मिली छूट
NDTV India
UP Cinema Halls Gyms Open: यूपी सरकार ने 31 मई के बाद से लगातार तमाम पाबंदियों में ढील दी है. शुरुआत में 600 से कम एक्टिव केस वाले जिलों में छूट दी गई थी. फिलहाल राज्य के सभी जिलों में बाजार, व्यावसायिक संस्थान और दुकानों को खोलने की इजाजत मिल गई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (UP Corona Cases) के कम होते मामलों के साथ सोमवार 5 जुलाई से कोविड-19 पाबंदियों में नई तरह की ढील लागू हो गई है. प्रदेश में सोमवार से सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम (UP Cinema Halls Gyms Sports Stadium Open) को खोलने की छूट दे दी गई है. यूपी सरकार ने 31 मई के बाद से लगातार तमाम पाबंदियों में ढील दी है. शुरुआत में 600 से कम एक्टिव केस वाले जिलों में छूट दी गई थी. फिलहाल राज्य के सभी जिलों में बाजार, व्यावसायिक संस्थान और दुकानों को खोलने की इजाजत मिल गई है. हालांकि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है.More Related News