
UP News: दिव्यांग समारोह में बोले कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना- मथुरा, काशी और अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण
ABP News
शाहजहांपुर में बीते दिन दिव्यांग समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने 70 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल भेंट की.
विश्व विकलांग दिवस पर यूपी के शाहजहांपुर में खिरनीबाग रामलीला मैदान में शुक्रवार को दिव्यांग समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिलें वितरित कीं. इस मौके पर उन्होंने कहा हम अपने आस्था केंद्रों मथुरा,काशी,अयोध्या जो भारत ही नही पूरे विश्व मे पूजनीय है उनका सौन्दर्यकरण और सुदृढ़ीकरण करेंगे. इसमें किसी को कोई परेशानी नही होनी चाहिए.
दिव्यांग समारोह कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने दिव्यागों को ट्राइसाइकिल ईयर स्टिक सहित तमाम दिव्यांग उपकरणों वितरित किए. वहीं ट्राइसाइकिल पाकर दिव्यागों ने खुश होकर सरकार का धन्यवाद कहा.