
UP News: जौनपुर में ATM लूटने के प्रयास में बदमाशों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या की
NDTV India
पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने कहा कि धनियामऊ बाजार में इंडिया वन के एटीएम में अपराह्न करीब तीन बजे नकदी वैन के साथ कर्मचारी रुपये भरने पहुंचे थे और जैसे ही वे वैन से नकदी लेकर एटीएम रूम में दाखिल हुए कि तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और गोली चलाने लगे.
जिले में बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया और गार्ड की हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने कहा कि धनियामऊ बाजार में इंडिया वन के एटीएम में अपराह्न करीब तीन बजे नकदी वैन के साथ कर्मचारी रुपये भरने पहुंचे थे और जैसे ही वे वैन से नकदी लेकर एटीएम रूम में दाखिल हुए कि तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और गोली चलाने लगे.More Related News