
UP News: जालौन में समाजवादी पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन, बीजेपी पर जमकर बरसे सपा के प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा
ABP News
Jalaun SP Meeting: जालौन के उरगांव में समाजवादी पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सपा प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने भाजपा पर निशाना साधा है.
Jalaun Samajwadi Party Meeting: विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और राजनीतिक पार्टियां वोटरों को रिझाने लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहीं हैं. वहीं जालौन के उरगांव में समाजवादी पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा के पूर्व मंत्री व प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में बड़ा बदलाव होगा और समाजवादी की सरकार बनेंगी. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहें हैं.
बता दें कि जालौन के उरगांव में आयोजित हुए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में वहां दूर-दराज क्षेत्रों से प्रबुद्ध वर्ग के लोग इकट्ठे हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने शिरकत की और इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि 2022 में अखिलेश यादव की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने वाली है. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई चरम पर है, लोगों को बच्चों की फीस भरना मुश्किल साबित हो रहा है, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है.