![UP News: जानिए- इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले सोने और करोड़ों रुपये को कहां कराया गया है जमा ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/0d9ee6bcfb5c022dea38e40cd56dc4bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP News: जानिए- इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले सोने और करोड़ों रुपये को कहां कराया गया है जमा ?
ABP News
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई अब खत्म हो गई है. इसी के साथ कारोबारी के घर से बरामद किए गए करोड़ो रुपयों और सोने को भी जमा करा दिया गया है. फिलहाल कई एंजेंसिया जांच कर रही हैं.
UP News: कन्नौज के गिरफ्तार कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले करोड़ों रुपए की पहेली सुलझने की बजाय उलझती जा रही है. देश की 5 सबसे बड़ी एजेंसियां पीयूष जैन केस की जांच में जुट गयी हैं. क्योंकि बात सिर्फ टैक्स चोरी या फिर ब्लैक मनी की नहीं रह गई है,बल्कि इससे भी आगे बढ़ गई है. 194 करोड़ कैश के अलावा सोने की तस्करी केस की भी जांच की जा रही है.
ये एजेंसियां करेंगी जांच
More Related News