UP News: कांवड़ यात्रा के बाद अब मथुरा के गोवर्धन में लगने वाला मेला मुड़िया पूनो भी हुआ रद्द
NDTV India
श्रृद्धालु मुडिया पूर्णिमा मेला (गुरूपूर्णिमा मेला) पर ना जाएं एवं अपनी एवं अपने परिवार की कोविड-19 महामारी से बचाव करें. फरीदाबाद से गोवर्धन मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वह इस मेले पर ना जाएं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.
उत्तर प्रदेश में पहले कांवड़ यात्रा रद्द हुआ और अब कोविड-19 के चलते मथुरा के गोवर्धन में लगने वाला मेला मुड़िया पूनो निरस्त हो गया. इसके साथ ही गोवर्धन की सभी सीमाएं सील रहेंगी. इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. प्रशासन ने कहा कि सभी श्रृद्धालुओ से अनुरोध है कि जनपद मथुरा के गोवर्धन में लगने वाला राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला (गुरुपूर्णिमा मेला) कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु इस वर्ष (2021) के लिए निरस्त कर दिया गया है.More Related News