
UP News: अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगा जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भूमि पूजन
NDTV India
Jewar Airport Bhoomi Pujan: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बनने वाले जेवर अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jewar Airport) के बनने की शुरुआत अगस्त से हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन (Jewar Airport Bhoomi Pujan) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शामिल हो सकते हैं.
Jewar Airport Bhoomi Pujan: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बनने वाले जेवर अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jewar Airport) के बनने की शुरुआत अगस्त से हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन (Jewar Airport Bhoomi Pujan) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शामिल हो सकते हैं. इसके चलते सोमवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कराए जाने वाले भूमि पूजन स्थल का मुआयना किया. इस मौके पर डीसीपी ज़ोन-03 अभिषेक, एडीसीपी विशाल पांडे, एसीपी जेवर रूद्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी जेवर रजनीकांत, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के शैलेंद्र भाटिया, जनरल मैनेजर केके सिंह आदि अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर ग्राम रन्हेरा, रोही, नगला छीतर व नगला शरीफ आदि गांवों के दर्जनों किसान भी मौजूद रहे.More Related News