UP News: अखिलेश यादव ने SP कार्यकर्ताओं से की 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील, जानें वजह
ABP News
UP News: 16 नवंबर को अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पुष्प वर्षा कर सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील की है.
UP News: यूपी सरकार ने 16 नवंबर को अखिलेश यादव को गाज़ीपुर में विजय यात्रा और चुनावी सभा करने की इजाज़त नहीं दी है. ऐसे में अब अखिलेश ने उसी दिन अपने कार्यकर्ताओं से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पुष्प वर्षा कर सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील की है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी उसी दिन दोपहर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. एक्सप्रेस-वे का क्रेडिट लेने को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में ठन गई है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी के नौ ज़िलों से होकर गुजरती है. ऐसे में अखिलेश ने इन सभी ज़िलों में अपने कार्यकर्ताओं को उस दिन सांकेतिक पुष्प वर्षा कर उद्घाटन करने की अपील की है. इस संबंध में अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ जितने ज़िलों से होकर गुजर रहा है, उस हर ज़िले में 16 नवंबर को समाजवादी पार्टी की ज़िला कमेटी समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ पर पुष्प वर्षा करके, अपने इस जनहितकारी काम का सांकेतिक उद्घाटन करेगी.'