UP Monsoon Session: योगी सरकार ने पेश किया पहला अनुपूरक बजट, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा
ABP News
यूपी की योगी सरकार आज विधान भवन में पहला अनुपूरक बजट पेश किया. इस दौरान विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया.
UP Monsoon Session: यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. यूपी सरकार ने आज सदन में 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया. इस दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा भी किया. 19 अगस्त को अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद उसे पारित कराया जाएगा. माना जा रहा है कि अनुपूरक बजट के आकार में कुछ कमी हो सकती है. विधानसभा का मानसून सत्र 24 अगस्त तक चलेगा. विपक्षी नेताओं का हंगामाइससे पहले मंगलवार को सत्र शुरू होने से पहले ही विधान भवन के बाहर विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन देखने को मिला. पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सपा और कांग्रेस के विधायक और विधान परिषद सदस्य विधान भवन के बाहर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते हुए सपा के विधायक बैलगाड़ी से विधानभवन पहुंचे. सपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए. सपा और कांग्रेस ने कहा कि महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.More Related News