UP MLC Election Result: कफील खान दिलाएंगे सपा को जीत? देवरिया-कुशीनगर MLC सीट पर वोटों की गिनती जारी
AajTak
UP MLC Election Result: उत्तर प्रदेश की देवरिया-कुशीनगर सीट चर्चा में है. यहां से समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर कफील खान को उम्मीदवार बनाया है.
UP MLC Election Result: उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय की 27 विधान परिषद (एमएलसी) सीटों पर मंगलवार को नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में सभी की निगाहें गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर कफील खान (kafeel khan) पर है. देवरिया-कुशीनगर विधान परिषद सीट से सपा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे डॉ. कफील खान का मुकाबला गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बीजेपी प्रत्याशी डा. रतन पाल सिंह से है.
पूर्वांचल की देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय की एमएलसी सीट पर सभी की निगाहें है. इस सीट पर कुल छह प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के डॉ. कफील खान और बीजेपी प्रत्याशी डा. रतन पाल सिंह के बीच है. पूर्वांचल की इस सीट पर 9 अप्रैल को 98.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
देवरिया-कुशीनगर एमएलसी सीट के चुनाव के लिए कुल 32 मतदान स्थल बनाए गए थे. दोनों जिलों के 5513 मतदाता हैं, जिनमें कुशीनगर में 2727 मतदाता तो देवरिया में 2786 मतदाता है. ऐसे में इस सीट पर 98.11 फीसदी वोटर्स ने वोट डाला था. एमएलसी चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
2017 में चर्चा में आए थे कफील खान
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 2017 में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने के कारण अस्पताल में भर्ती बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो गई थी. तब डॉक्टर कफील खान चर्चा में आए थे, जिन्हें योगी सरकार ने बर्खास्त कर दिया था. इतना ही नहीं कफील खान पर योगी सरकार ने जबरदस्त तरीके से शिकंजा कसा था. कफील खान पर एनएसए भी लगाया गया था, जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था.
योगी सरकार ने सीएए आंदोलन के दौरान दिए गए भाषण के चलते उनको गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था और फिर से उन पर एनएसए लगा दिया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कफील खान को जमानत दी थी तो योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट जाकर इसे रद्द कराना चाहती था. कफील खान की जमानत में कांग्रेस ने अहम भूमिका अदा की थी और जेल से बाहर आने के बाद उन्हें कुछ दिनों तक कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में रहना पड़ा था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.