UP MLC Election में इन दो सीटों पर 'भीतरघात' का शिकार हुई बीजेपी! हारने वाले उम्मीदवारों का आरोप- लोकल नेताओं ने दिया धोखा
ABP News
UP MLC Elections 2022: यूपी के एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई. कुल 27 सीटों पर चुनाव हुए जिसमें बीजेपी ने 24 सीटें जीत लीं. एमएलसी के चुनाव में बीजेपी वाराणसी में अपनी ज़मानत तक नहीं बचा पाई.
यूपी के एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई. कुल 27 सीटों पर चुनाव हुए जिसमें बीजेपी ने 24 सीटें जीत लीं. एमएलसी के चुनाव में बीजेपी वाराणसी में अपनी ज़मानत तक नहीं बचा पाई. वाराणसी और आज़मगढ़ में निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाज़ी मार ली. इन दोनों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार पार्टी के कारण हार गए.
हारने वाले उम्मीदवारों का आरोप है कि पार्टी के लोकल नेताओं ने धोखा दिया और निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए काम किया. जबकि प्रतापगढ़ में बाहुबली विधायक राजा भैया उर्फ़ रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता दल जीतने में कामयाब रही. नौ सीटों पर बीजेपी निर्विरोध चुनाव जीत गई.