UP JEECUP 2021: राउंड 3 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रोसेस शुरू, ये हैं डिटेल्स
ABP News
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने राउंड 3 के लिए UP JEECUP काउंसलिंग 2021 शुरू कर दी है. उम्मीदवार वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म और संस्थानों की पसंद भर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल ने राउंड 3 UP JEECUP काउंसलिंग 2021 शुरू कर दी है. उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक राउंड 3 काउंसलिंग की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर ले सकते हैं.
काउंसलिंग के लिए आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा. तीसरे दौर की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 23 सितंबर 2021 को जारी होगी. उम्मीदवारों को जिला सहायता केंद्रों पर अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी कराना होगा और 26 सितंबर 2021 तक आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को काफी समझदारी के साथ विकल्प का चुनाव करना चाहिए क्योंकि सीट अलॉटमेंट पूरी तरह से रजिस्ट्रेशन के दौरान भरी गई जानकारी के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को विकल्प भरते समय 3000 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.