UP Government 4.5 Years: प्रियंका गांधी ने कहा-फेल रही योगी सरकार, मायावती ने कहा-सरकार के कथनी और करनी में फर्क
ABP News
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा के 4.5 साल पूरे हो गए हैं. 4.5 साल पूरे होने पर योगी सरकार ने अपने कामों का रिपार्ट कार्ड पेश किया. जिसपर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है.
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4.5 साल पूरे हो गए. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर सरकार का कामकाज का रिपोर्ट सौंपा. उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा हमने इन 4.5 साल में सुशासन की सरकार चलाने का पूरी कोशिश की है. हमने राज्य के हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है. पिछले 4.5 साल में राज्य में एक भी दंगा नही हुआ. हमने पूरे राज्य में काफी अच्छा काम किया है.
सरकार के इस रिपोर्ट कार्ड पर विपक्ष ने हमला बोला है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा प्रमुख मायावती ने ट्विटर के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधा है.