![UP Flood: गाजीपुर में गंगा का जल स्तर बढ़ा, दो दर्जन से अधिक गांवों में खड़ी फसलें नष्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/79df7de97fb2582f2ff3f669cf137acf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Flood: गाजीपुर में गंगा का जल स्तर बढ़ा, दो दर्जन से अधिक गांवों में खड़ी फसलें नष्ट
ABP News
Ghazipur Flood: यूपी के गाजीपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. यहां एकड़ों फसल खराब हो चुकी है. कई गावों में पानी घुस गया है और लोग राहत शिविरों में भेजे गये हैं.
Ghazipur Flood News: जिले में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने के साथ ही साथ एक एक कर अब तक सैकड़ों गांव गंगा से प्रभावित हो चुके हैं. ऐसे में बहुत से लोग अपना घर बार छोड़कर खुद और अपने पशुओं के साथ राहत शिविर में पहुंच चुके हैं, लेकिन उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से ना ही कोई राहत सामग्री मिली और ना ही अब तक पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था हो पाई है. इसके साथ ही साथ इन सभी लोगों के पास पीने के पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसको लेकर पीड़ितों ने अपनी समस्या मीडिया के सामने रखी है और यह पूरा मामला करंडा ब्लॉक के दर्जनों गांव के पीड़ित लोगों का है, जो राहत शिविर में आकर रह हैं. दो दर्जन से अधिक गांवों की फसलें नष्टMore Related News