UP: Firozabad में रहस्यमयी बुखार का कहर, अब तक 50 की मौत; CM योगी ने CMO को पद से हटाया
Zee News
उत्तर प्रदेश (UP) के फिरोजाबाद और आसपास के जिलों में बुखार (Fever) से करीब 40 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से करीब 40 मौत अकेले फिरोजाबाद जिले में हुई हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) के फिरोजाबाद और आसपास के जिलों में बुखार (Fever) से करीब 40 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से करीब 40 मौत अकेले फिरोजाबाद जिले में हुई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कड़ा एक्शन लेते हुए जिले के CMO नीता कुलश्रेष्ठ को पद से हटा दिया है. दिनेश कुमार को नया CMO बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, एटा और कासगंज जिले में पिछहे एक हफ्ते से बुखार (Fever) के मामले काफी बढ़ गए हैं. लोगों को बुखार के साथ ही डिहाइड्रेशन और अचानक प्लेटलेट कम होने की शिकायत भी हो रही है.More Related News