UP Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में किस चरण में किसको कितनी सीटें? चौंकाने वाले हैं एग्जिट पोल के नतीजे
ABP News
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल ने बता दिया है कि कौन यूपी की सत्ता पर काबिज होने वाला है. एबीपी सी वोटर के फेज वाइज एग्जिट पोल के नतीजों में जानते हैं कि किस फेज में कौन सी पार्टी मजबूत साबित हुई है.
ABP Cvoter UP Exit Poll Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सातों चरणों की वोटिंग हो चुकी है. 403 सीटों पर जनता ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है, ऐसे में लोगों के मन में एक ही सवाल है कि यूपी में कौन सरकार बना रहा है. फाइनल नतीजे 10 मार्च को आ जाएंगे. वहीं एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल ने बता दिया है कि कौन यूपी की सत्ता पर काबिज होने वाला है. एबीपी सी वोटर के फेज वाइज एग्जिट पोल के नतीजों में जानते हैं कि किस फेज में कौन सी पार्टी मजबूत साबित हुई है.
पहले फेज के एग्जिट पोल के नतीजे- 58 सीट पहले फेज की 58 सीटों पर एग्जिट पोल के नतीजों ने साफ कर दिया है कि बीजेपी इस चरण में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी है. बीजेपी को इस फेज में 28-32 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 23 से 27 सीटें जा रही हैं. बीएसपी को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है. कांग्रेस को इस फेज में 0 से 1 सीट मिल सकती है. वहीं अन्य को इस रीजन में शून्य से 1 सीटें मिल सकती है.