
UP Elections 2022: ABP-C Voter Survey- उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और अवध में BJP को कितने वोट मिल सकते हैं? क्या है SP-BSP और कांग्रेस का हाल
ABP News
ABP-C Voter Survey: अवध रीजन में 118 सीटें आती हैं, ऐसे में तमाम पार्टियों के लिए ये अहम है. इसी रीजन में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी आती है.
ABP-C Voter Survey: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में तमाम पार्टियों ने अपनी दावेदारी मज़बूत करने के लिए तैयारिया शुरू कर दी हैं. कांग्रेस से लेकर सपा और बीजेपी से लेकर बसपा और तमाम छोटी पार्टियां चुनाव में अपना दमखम दिखाने की पूरी कोशिश में हैं. हालांकि नतीजा तो जनता तय करेगी. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की जनता का मूड जाना है. हमने पूर्वांचल और अवध रीजन में लोगों का सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है.
पूर्वांचल रीजन में किसे कितने वोट ?
More Related News