UP Elections 2022: चंदौली में SP-BSP पर CM Yogi Adityanath का हमला, कहा- बुआ-बबुआ की जोड़ी ने सिर्फ अपना विकास किया
ABP News
UP Elections: रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और पूर्ववर्ती सपा-बसपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
CM Yogi Adityanath in Chandauli: देश के सबसे बड़े सूबे की सबसे बड़ी चुनावी जंग अब कुछ ही वक्त दूर है. उत्तर प्रदेश में चुनावों की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो लेकिन राजनीति पूरे शबाब पर है. रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया.
पूर्ववर्ती बसपा और सपा सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, विकास बहुत पहले हो जाना चाहिए था, बुआ-बबुआ की जोड़ी क्या कर रही थी? इन्होंने केवल अपना विकास किया. इनके लिए इनका परिवार ही पूरा प्रदेश था. हमारे लिए प्रदेश की जनता ही परिवार है. अगर अखिलेश यादव परिवार की परिभाषा समझते तो वो मुझ पर परिवार न होने का आक्षेप नहीं करते.