UP Elections 2022: आज यूपी दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, BJP सदस्यता अभियान को दिखाएंगे हरी झंडी
ABP News
UP Elections 2022: अमित शाह के सामने एक बार फिर यूपी में बीजेपी की जीत का रोडमैप बनाने की बहुत बड़ी चुनौती है. ये काम उन्होंने शुरू कर दिया है. पांच सालों में यूपी में हालत बहुत बदल चुके हैं.
UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनावों का बिगल बज चुका है. तमाम पार्टियां अपने चुनावी अभियान में जोर शोर से जुटी हुई हैं. इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) यूपी विजय के मिशन पर राजधानी लखनऊ (Lucknow) पहुंचेंगे. अमित शाह यहां बीजेपी (BJP) सदस्यता अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे और चुनाव को लेकर पार्टी के आला पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे.
गृहमंत्री अमित शाह आज लखनऊ में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में सम्भावित उम्मीदवारों को लेकर किये गए आंतरिक सर्वे पर भी चर्चा होगी, जिसके आधार पर आगे उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जाएगा.