UP Elections 2022: अपर्णा यादव के बीजेपी में ज्वाइन करने पर क्या बोले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ABP News
UP Elections: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वहीं, अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा यादव का स्वागत किया है.
UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग गया है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वहीं, अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा यादव का स्वागत किया है.
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, अपर्णा जी का भाजपा परिवार में स्वागत है. बता दें, अपर्णा यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला भी बोला. वैसे बता दें कि अपर्णा यादव का झुकाव बीजेपी की तरफ ही रहा है. वह अक्सर सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधती भी नजर आ चुकी हैं.