
UP Elections 2021: कैराना से पलायन करने वाले परिवारों से मिले CM योगी, बोले- हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया गया
ABP News
UP CM Yogi Adityanath in Kairana: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम यूपी के दौरे पर हैं. सबसे पहले उन्होंने कस्बा कैराना में पलायन करके गए वापस आए परिवारों से मुलाकात की.
Yogi Adityanath in Kairana: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम यूपी के दौरे पर हैं. सबसे पहले उन्होंने कस्बा कैराना में पलायन करके गए वापस आए परिवारों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हिंदुओं को कैराना से पलायन के लिए मजबूर किया गया.
सीएम योगी ने कहा, 1990 के दशक के शुरू में राजनीतिक अपराधिकरण और पेशेवर अपराधियों के राजनीतिकरण का दुष्परिणाम कैराना और कांधला जैसे कस्बों ने झेला. यहां हिन्दू व्यापारी और अन्य हिन्दुओं को व्यापक पैमाने पर प्रताड़ित करके यहां से पलायन करने के लिए मज़बूर किया गया था.