
UP Elections: 'समाजवादियों को जनता की चिंता नहीं, अपनी तिजोरी भरने की प्यास थी', बिजनौर की वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी
ABP News
UP Polls 2022: खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के बिजनौर नहीं जा पाए, लेकिन वर्चअली उन्होंने जन चौपाल रैली को संबोधित कर रहे हैं.
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज बिजनौर में एक चुनावी वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम पहले फिजिकली खुद बिजनौर पहुंचने वाले थे लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा सबसे पहले माफी मांगी. उन्होंने कहा, मैं माफी मांगता हूं. क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से कुछ मुक्ति मिलने के कारण सोच रहा था कि बिजनौर से मैं चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं, लेकिन खराब मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया.
ये भी पढ़ें-
More Related News