![UP Elections: पश्चिमी यूपी की जंग और तेज, घर-घर जाकर वोट मांगेंगे BJP के दिग्गज, मुजफ्फरनगर में जयंत दिखाएंगे दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/7a988cfb1fa8ebad57d32b3d6dcd46ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Elections: पश्चिमी यूपी की जंग और तेज, घर-घर जाकर वोट मांगेंगे BJP के दिग्गज, मुजफ्फरनगर में जयंत दिखाएंगे दम
ABP News
UP Assembly Elections 2022: आज बीजेपी के चार बड़े और धुरंधर नेता प्रचार करेंगे. तो अपने गढ़ मुज्फरनगर में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) नेता जयंत चौधरी की भी तीन-तीन सभाएं हैं.
UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में आज पश्चिमी यूपी में प्रचार की जंग होगी. बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सिर्फ इसिलिए नहीं कि इस इलाके में चुनाव पहले होना है, बल्कि इसिलिए भी कि किसानों की नाराजगी का मु्ददा इस क्षेत्र में खास प्रभाव डाल सकता है. आज बीजेपी के चार बड़े और धुरंधर नेता प्रचार करेंगे. तो अपने गढ़ मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) नेता जयंत चौधरी की भी तीन-तीन सभाएं हैं.
आज भी दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बीजेपी के जितने दिग्गज हैं, वो सब पश्चिमी यूपी में प्रचार करने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घर-घर जाकर वोट मांगेंगे. अमित शाह आज मथुरा और नोएडा में प्रचार के लिए उतरेंगे. शुरुआत मथुरा से होगी, जहां कोरोना के साये में सीमित प्रचार की शर्तों के साथ वो घर-घर संपर्क अभियान करेंगे.