![UP Elections: चित्रकूट में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बोले- बीजेपी और कांग्रेस दोनों छोटी-बड़ी बहन है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/cf41b601e83a1e5b61241bb1b6338ce5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Elections: चित्रकूट में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बोले- बीजेपी और कांग्रेस दोनों छोटी-बड़ी बहन है
ABP News
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, 'हमारे नेता मुलायम सिंह ने यूपी से कांग्रेस को भगाया था. तो क्या हम बीजेपी को भगा नहीं सकते हैं. '
चित्रकूट: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मंगलवार को किसान नौजवान पटेल यात्रा लेकर धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रैपुरा और कर्वी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि भारत के आजाद हुए 75 साल बीत चुके हैं और 75 साल की आजादी में सबसे ज्यादा गरीब किसान हुआ है. चुनाव आते ही किसानों के तरक्की की बातें सभी लोग करते हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों छोटी-बड़ी बहन है. हमारे पुरखों ने अंग्रेज को भगाया था. हमारे नेता मुलायम सिंह ने यूपी से कांग्रेस को भगाया था. तो क्या हम बीजेपी को भगा नहीं सकते हैं. बीजेपी के नेताओं ने किसानों के ऊपर गाड़ी दौड़ा दबाकर मार डाला धरना करने वाले किसानों को बीजेपी गुंडा और खालिस्तानी बता कर अपमानित कर रही है. बीजेपी दोहरे चरित्र की पार्टी है.'