UP Elections: गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों से बात कर घोषणापत्र बनाएगी आरएलडी
ABP News
UP Elections: समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने जा रहे राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव घोषणापत्र तैयार करने के लिए समाज के सभी वर्गों से बात की जाएगी.
UP Elections: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदले माहौल में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल अपने लिए बड़ा मौका देख रही है. किसानों को साधने के लिए पार्टी ने ऐलान किया है कि दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे पश्चिमी यूपी के किसानों से चर्चा कर घोषणापत्र तैयार करेगी. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन चुनाव लड़ने जा रहे राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव घोषणापत्र तैयार करने के लिए समाज के सभी वर्गों से बात की जाएगी. घोषणापत्र तैयार करने के लिए बनाई गई समिति सबसे पहले 7 अगस्त को दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर जाकर आंदोलन कर रहे किसानों से बात करेगी और उनके सुझावों को आरएलडी अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र का फोकस किसानों और युवाओं पर होगा.More Related News