![UP Elections: उत्तर प्रदेश के चुनावी कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/c297460a3e6ecdf018d6e043ced09e17_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Elections: उत्तर प्रदेश के चुनावी कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हुए शामिल
ABP News
UP Elections: बैठक में यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद हैं.
Uttar Pradesh Elections: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगले 100 दिनों में पार्टी किस तरह से चुनावी अभियान को आगे बढ़ाएगी इसको लेकर उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए हैं.
चुनावी कार्यक्रमों को तय करने को लेकर हो रही इस बैठक में यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद हैं. ये बैठक अगले 100 दिनों के 100 कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए हो रही है.