UP Elections: अखिलेश यादव के 400 सीट जीतने के दावे पर केंद्रीय मंत्री का तंज, कहा- वो 500 भी कह दें तो...
ABP News
UP Election 2022: अखिलेश यादव के 400 सीट जीतने के दावे पर भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि वह 500 भी कह दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. वह कह सकते हैं क्योंकि वह कुछ भी कह सकते हैं.
UP Assembly Election 2022: यूपी की सियासत दिन-ब-दिन करवट बदल रही है. राजनीतिक दल उठापटक के बीच अपनी सियासी गोटियां बिछाने में लगे हैं. समेलन, यात्रा, अभियान के जरिये सभी पार्टियां वोटरों तक पहुचने की कोशिश में हैं. इस बीच कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक कार्यक्रमों के जरिये माहौल भांपने और बनाने में लगे हैं. आज आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करने कानपुर (Kanpur) पहुंचे केंद्रीय MSME राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा (Bhanu Pratap Verma) ने कहा कि यूपी में बीजेपी (BJP) के मुकाबले में कोई भी दल नहीं खड़ा है.
अखिलेश यादव के 400 सीट जीतने के दावे पर भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि वह 500 भी कह दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. वह कह सकते हैं क्योंकि वह कुछ भी कह सकते हैं. मंत्री ने सलाह देते हुए कहा कि समाज के बीच काम करें. समाज को साथ लेकर के चलने वाली पार्टी बीजेपी ही है. उत्तर प्रदेश में पिछली बार 325 सीटें मिली थी इस बार 350 सीटें जीतकर यूपी में फिर से सरकार बनाएंगे.