
UP Election: Yogi सरकार पर बरसे Akhilesh Yadav, बोले- अपने फेवरेट बुलडोजर को लखीमपुर खीरी कब ले जा रहे हैं CM?
ABP News
Akhilesh Yadav on Yogi Govt: सपा सुप्रीमो ने कहा, यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं बल्कि ईज और डूइंग क्राइम है.अगर आप उद्धाटन के वक्त नई बनी सड़क पर नारियल फोड़ेंगे तो नारियल नहीं सड़क टूट जाएगी.
UP Elections: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, जो लोग यह दावा करते हैं कि उन्होंने यूपी को नंबर वन बना दिया है, असल में वह सूबे को कस्टडी में मौत, भुखमरी, किसान आत्महत्या, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बेचने और जिंदा गाय को दफन करने के मामले में नंबर वन तक ले गए हैं. उन्होंने कहा, क्या कोई यह सोच सकता है कि जिंदा गाय को दफन किया जा सकता है?
अखिलेश ने सवाल दागते हुए कहा कि कौन से क्षेत्र में यूपी नंबर वन है? यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं बल्कि ईज और डूइंग क्राइम है. सड़कों की हालत देखिए. अगर आप उद्धाटन के वक्त नई बनी सड़क पर नारियल फोड़ेंगे तो नारियल नहीं बल्कि सड़क टूट जाएगी.