UP Election Result 2022: BJP की जीत पर बोले ओवैसी- गलती EVM की नहीं, लोगों के दिमाग में डाली गई चिप की है
AajTak
UP Election Result 2022 पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जनता के फैसले की इज्जत करते हैं. गलती ईवीएम की नहीं, लोगों के दिमाग में जो चिप डाली गई है, उसकी है.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोबारा जीत की तरफ बढ़ रही है. बीजेपी इस समय राज्य में 274 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी की जीत ने विपक्षी पार्टियों को मायूस कर दिया है. बीजेपी की जीत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को दोबारा चुना, हम इसकी इज़्ज़त करते हैं. गलती ईवीएम की नहीं, लोगों के दिमाग में जो चिप डाली गई है, उसकी है.
यूपी विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने 100 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन AIMIM पर यूपी की जनता ने भरोसा नहीं किया. असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कामयाबी मिली है, यह कामयाबी 80-20 की कामयाबी है. उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को दोबारा चुना, हम इसकी इज्जत करते हैं. फैसला भले ही हमारे हक में नहीं आया हो, लेकिन हम और मेहनत करेंगे. गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोकल इलेक्शन लड़ेंगे. AIMIM का मक़सद है पोलिटिकल लीडरशिप बने.
मुसलिम वोटों पर ओवैसी का कहना था कि अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता है. मुसलमान झुनझुना बन जाते हैं. यूपी में सपा का वोट ट्रांसफ़र नहीं हुआ.
इतना ही नहीं, जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मतगणना से पहले ही ईवीएम पर दोष मढ़ना शुरू कर दिया था, वहीं ओवैसी ने साफ कहा कि राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM का नाम लेते हैं. मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि EVM की गलती नहीं है, बल्कि लोगों के दिमाग में जो चिप डाल दी गई है, उसकी गलती है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संभल हिंसा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पाठक ने बताया कि घटनास्थल पर पाकिस्तान निर्मित बंदूक के खोखे मिले हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया और कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है. देखें VIDEO
भारतीय नौसेना के लिए चार दिसंबर का दिन खास है क्योंकि यह नौसेना दिवस है और इसे पहली बार ओडिशा के पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने घोषणा की है कि वे 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डील पूर्ण करने के करीब हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से आज तक ने खास बातचीत की है.
स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर एक हमले की घटना घटी जब वे वहां सेवा कर रहे थे. एक शूटर ने चालाकी से हमला किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे विफल कर दिया. शूटर की गोली गुरुद्वारे की दीवार पर लगी. हमलावर नारायण सिंह खालिस्तान से जुड़ा पाया गया. उसने पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम किया था. अचानक हुए इस हमले के बाद, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुखबीर बादल हमले के वक्त नीले वस्त्र में दिखाई दिए. इस घटना ने सिख समुदाय में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह का खतरनाक अतीत सामने आया है. अमृतसर पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा रहा है. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला नारायण 2004 के बुडेल जेल ब्रेक में भी शामिल था. देखें पूरी क्राइम कुंडली
एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.