UP Election Result 2022 : स्थापना के बाद से सबसे अधिक वोट पाकर भी सत्ता से दूर हुई सपा, जानिए अखिलेश यादव की पार्टी को कब कितने वोट मिले
ABP News
UP Assembly Election Result 2022 : सपा सबसे पहल 1993 के चुनाव में मैदान में उतरी थी. यह चुनाव उसने बसपा के साथ लड़ा था. उस चुनाव में सपा को 17.94 फीसद वोट और 109 सीटों पर जीत मिली थी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने 255 सीटें अकेले के दम पर जीतकर सत्ता में वापसी की है.समाजवादी पार्टी 111 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर है.इस चुनाव में सपा की सीटें भले ही कम आई हों, लेकिन उसने अपना वोट फीसद बढ़ाने में सफलता पाई है. सपा ने 2012 में जितना वोट पाकर सरकार बनाई थी, उससे अधिक वोट पाकर भी वह इस बार सरकार बनाने से चूक गई है. आइए जानते हैं कि सपा ने कब कितनी सीटें और वोट हासिल किए.
पहली बार चुनाव में कब उतरी थी समाजवादी पार्टी
More Related News