
UP Election Result 2022: यूपी में एतिहासिक जीत लेकिन इन तीन सीटों पर जमानत भी नहीं बचा पाए बीजेपी उम्मीदवार
ABP News
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रतापगढ़ की कुंडा, जौनपुर की मल्हनी और बलिया की रसड़ा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बावजूद तीन ऐसी सीट हैं, जहां उसके प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रतापगढ़ की कुंडा, जौनपुर की मल्हनी और बलिया की रसड़ा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके. जमानत बचाने के लिए किसी उम्मीदवार को कुल मतदान के 16.66 प्रतिशत या 1/6 हिस्से के बराबर वोट हासिल करना जरूरी है.
आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुंडा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सिंधुजा मिश्र को कुल पड़े 195992 मतों में से सिर्फ 16455 (8.36 प्रतिशत) वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई. इस सीट पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 99,612 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के गुलशन यादव को 69,297 वोट मिले.