
UP Election Result 2022: यूपी चुनाव के नतीजों से गदगद निषाद पार्टी, उपमुख्यमंत्री बनने के सवाल पर ये बोले संजय निषाद
ABP News
यूपी चुनाव में निषाद पार्टी को कुल 11 सीटें विधान सभा चुनाव में हासिल हुई हैं, जिनमें 6 सीटें भोजन भरी थाली चुनाव चिन्ह को मिली हैं. वहीं 5 सीटें कमल चुनाव चिन्ह को.
उत्तर प्रदेश की जनता ने विधान सभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के हाथ में प्रचंड बहुमत सौंपा है. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने सोमवार को यूपी में मिली प्रचंड जीत को देखते हुए प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं, निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को 'सादर धन्यवाद' करते हुए जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और बीजेपी के कुशल नेतृत्व को दिया.
निषाद पार्टी को कुल 11 सीटें विधान सभा चुनाव में हासिल हुई हैं, जिनमें 6 सीटें भोजन भरी थाली चुनाव चिन्ह को मिली हैं. वहीं 5 सीटें कमल चुनाव चिन्ह को. निषाद कहते हैं, " हमारे विजय नेता को निश्चित रूप से सम्मान मिलना चाहिए लेकिन मैंने भारतीय जनता पार्टी पर पूरा विश्वास किया है और निर्णय उनके नेतृत्व पर छोड़ दिया है. वो लोग जैसा उचित समझेंगे, करेंगे. उन्होंने हमें लायक समझा तो गठबंधन किया, 16 सीटें दीं. "